Total Pageviews

Tuesday, March 15, 2011

एक सुनहरे शहर की सुनहरी सी यादें

एक सुनहरे शहर की सुनहरी सी यादें,

वोह शाम को उडती पतंगों के नज़ारे,
लहराते सुरमई झिलमिल किनारे,
चेह्चेहाती चिड़ियों से गूंजते नीम की भरी भरी डारें,
चाय- पकौडों के लिए माँ की प्यार भरी गुहारें,
वोह निशातगंज की गलियों में घंटों खरीददारी;
न समझ आने पे पकड़ी अमीनाबाद की सवारी,
वोह चौक की उम्दा चिकनकारी,
वोह दस रुपये के रिक्शे की शाही सवारी,
वोह प्रकाश कुल्फी के मस्त कुल्हड़,
टुंडे कबाब के ढेरों प्रशंसक,
नजाकत,नफासत, से लबरेज ज़बान,
मेरे लखनऊ आज भी तहज़ीब तेरी शान,
कहाँ तक मैं बयां करून तेरी बातें,
एक सुनहरे शहर की सुनहरी सी यादें.

- अपर्णा वाजपेयी शुक्ल

8 comments:

  1. dedicated to my ancestral city....Lucknow!

    ReplyDelete
  2. "एक सुनहरे शहर की सुनहरी सी यादें"

    बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  3. यह कविता तुम्हारा जुड़ाव दर्शाती है तुम्हारे अपने शहर लखनऊ से ..... बहुत सुन्दर कविता लिखी है .. .Direct दिल से .... मैंने भी इसी तरह एक कविता मेरे शहर जयपुर पर लिखी है ... मेरे ब्लॉग पर आओ ... http://unbeatableajay.blogspot.com/

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छा लिखती है आप ।
    अपर्णा जी ये एक संयोग है कि हम भी आपके साथ अपना नाम और काम दोनो ही शेयर करते है ।
    आपके पडोस शहर यानी कि कानपुर से है
    आज आपके ब्लाग पर आ कर खुशी हुयी

    अपर्णा त्रिपाठी

    ReplyDelete
  5. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें

    ReplyDelete
  6. sanjay bhaskarji aur ajay ji ka bahut bahut dhanyavaad!

    ReplyDelete
  7. Good one aparna , when your book is being published on indian social reforms.

    ReplyDelete